मनोहर सरकार में योग्य युवाओं को उनका हक देने का काम किया – साधु राम जाखड़
सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक साधु राम जाखड़ ने लक्ष्मी बिहार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की 5 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया। साधु राम जाखड़ ने कहा की वर्तमान हरियाणा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में पूरे प्रांत में समान रूप से विकास कार्य करवायें है। यदि हम बात करें नौकरियों में पारदर्शिता की तो यह उपलब्धि हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी रही है। सरकार ने गरीब और योग्य युवाओं को उनका हक दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की हर टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है।
जनसभा मैं मंच संचालन मास्टर नरेश भयान ने किया। साधु राम जाखड़ ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को तोड़कर जो देशभक्ति की भावना पूरे देश की जनता में जगाई है वह बहुत ही सराहनीय है। देश की सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करने का कार्य भी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बखूबी किया है। उन्होंने कहा आज लाखों लोग प्रधानमंत्री कृषि मानधन योजना, जन धन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और ऐसी बहुत सारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
इस अवसर पर हवा सिंह, धांसू सरपंच मनोहर भाकर, राजेश, विक्रम गुप्ता, अनिल भैरौं, सत्यवान, होम सिंह पूनिया, चांदीराम नैन, वीरेंद्र शर्मा, राजवीर, कृष्ण भयान, नरेश भयान, रामकुमार, दिनेश शर्मा, चंद्रभान, सतबीर बुरा और संजीव मलिक सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।