मनोहर सराकार में हर घर तक पहुंचा पीने का साफ पानी – जसबीर देशवाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने उपमंडल के खेड़ाखेमावती गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि मनोहर सरकार ने हर घर तक पीने का साफ पानी पहुंचाने का काम किया। पांच साल में करीब 44 गहरे ट्यूबवेल लगाकर खारे पानी की समस्या को दूर किया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से सफीदों हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए। खेड़ाखेमावती गांव के जीर्णोद्वार में करीब दो करोड़ की राशि लगी।
विधायक देशवाल ने कहा कि खेड़ाखेमावती से पाजुकलां और धर्मगढ़ नई सड़कों ने क्षेत्र के गांवों की दूरियां कम की। इन सड़कों के निर्माण में एक करोड़ खर्च हुए। गांव में गहरा ट्यूबवेल लगाने के लिए 18 लाख जारी हुए। 38 लाख से गांव की सभी चौपालों का नवनिर्माण व मरम्मत का काम हुआ। साढ़े सोलह लाख से कश्यप चौपाल में सबमर्सिबल पंप, पानी की टंकी व शौचालय की सुविधा दी गई। गांव के मोक्षस्थल की चारदिवारी के निर्माण में छह लाख तीस हजार खर्च हुए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास भावना से काम कर रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में पहली बार ईमानदार सरकार बनी जिसने हर विभाग में आनलाईन प्रणाली का उपयोग कर भ्रष्टाचार को खत्म किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग सभी योजनाओं को आनलाईन कर बिचैलियों और दलालों की दुकान बंद कर दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी से सूबे की जनता प्रभावित है। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 85 से ज्यादा सीटे जीतकर इतिहास रचेगी।
इस मौके पर सरपंच सुशील कुमार, दर्शन गुलाटी, जयभगवान, कृष्ण मिस्त्री, प्रेमी, श्रीराम, गंगीराम, हरिराम लिच्छमन नंबरदार, मामूदीन, धर्मपाल चौहान, पन्ना लाल, सोनू डिडवाड़ा, रामफल खातला, मदन शर्मा, सूरत सिंह, जगत फोगाट, महेन्द्र राणा, कृष्ण देशवाल, तेजबीर, रमेश मलिक, बनी सिंह, मेनपाल, नफा पटवारी, भरत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।