राष्‍ट्रीय

महिलाओं ने क्षेत्र की सुख-शांति के लिए 151 कलश उठाकर की परिक्रमा

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

श्री दुर्गा जागरण मंडल के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें महिलाओं ने 151 कलश उठाकर दुर्गा मंदिर से पतराम गेट, अग्रसेन चौंक, परशुराम चौंक व कृष्णा गली से होते हुए पुरानी मंडी स्थित कथा स्थल तक परिक्रमा की। इस दौरान अशोक गर्ग, सुशील गर्ग व नमन गर्ग ने मुख्य यज्ञमान की भूमिका निभाई मंडल प्रधान दीपक मित्तल ने बताया कि कथा में मुकंद हरि कथावाचक होंगे। उन्होंने बताया कि कथा करवाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि कायम करना है। कथावाचक मुकंद हरि ने कहा कि भगवान तो लोगों के दिलों में बसते हैं और अगर सच्चे दिल से भक्ति की जाए, तो मनुष्य के सभी मनोरथ सफल हो सकते हैं।

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

उन्होंने कहा कि मनुष्य को निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करनी चाहिए और लोगों को इसका लाभ भी तुरंत मिल जाता है। मुकंद हरि ने कहा कि कथा तो केवल मनुष्य को प्राप्त करने का माध्यम है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वो भगवान को केवल दुख में ही याद न करें बल्कि सुख में भी स्मरण अवश्य करें। इस अवसर पर दीपक मित्तल, बृजमोहन मित्तल, हिमांशु लब्बू, सुरेन्द्र मित्तल, अभिषेक गर्ग, नमन गर्ग, अंकित सिंगला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button