हरियाणा

महिला महाविद्यालय का दीक्षांत पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के सरला देवी मैमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के रजिस्ट्रार डा. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में मुख्यातिथि डा. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के अज्ञान के अंधकार को दूर करके उनमें ज्ञान का प्रकाश प्रदान करता है।

यहां पढ़ रही छात्राओं को चाहिए कि वे जो भी ज्ञान यहां से अर्जित करें, उसे समाज में बांटने का काम करें। पढ़ाई के उपरांत वे जिस भी क्षेत्र में को चुने उसमें मानव कल्याण को ध्यान में रखकर कार्य करें और श्रेष्ठ समाज की रचना में अपना अमुल्य सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमेशा सत्य के मार्ग पर चले। सत्य के मार्ग पर चलने से कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सही मंजिल तो सत्य के मार्ग पर ही चलने से मिलेगी। जीवन में अगर असफलता मिले तो मायूस न हों क्योंकि असफलता सफलता की पहली सीढ़ी होती है। मंजिल को पाने के लिए आप दृढ़ निश्चय करेंगे तो आपको मंजिल अवश्य मिलेगी।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

इस मौके पर छात्राओं को डिग्रीयां प्रदान की गई तथा शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. तेजबीर सिंह व प्रो. राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button