हरियाणा

मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अग्निशमन कर्मचारी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के नई अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में अग्निशमन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे की हड़ताल पर बैठ गए। भुख हड़ताल की अध्यक्षता अग्निशमन एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान सुनील कुंडू ने की। इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अपने संबोधन में प्रधान सुनील कुंडू ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वर्ष 2018 में अग्निशमन व नगरपालिका कर्मचारी संघ में 16 दिन की हड़ताल की थी और 24 मई 2018 को हरियाणा सरकार के साथ समझौता हुआ था कि अग्निशमन व नगरपालिका कर्मचारियों के 1346 कर्मचारियों को फायर ऑपरेटर के पद पर समायोजित किया जाएगा लेकिन सरकार अपना वादा भूल गई।

गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा
Haryana: गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा, किया सुसाइड

सरकार को उसके द्वारा किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए 7 जुलाई को शहरी निकाय मंत्री कविता जैन व 17 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपे गए थे लेकिन उसके बावजूद सरकार कर्मचारियों की मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसके परिणामस्वरूप कर्मचारियों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे की भूख हड़ताल के बाद भी सरकार नहीं मानती है तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।

इस मौके पर मुख्य रूप से दिलबाग सिंह, नवीन कुमार, दीपक बुरा व राजीव सहित काफी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे।

हरियाणा के इस जिले को मिलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात
Driving Training Center: हरियाणा के इस जिले को मिलेगी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात, लोगों की कई साल पुरानी मांग होगी पूरी

Back to top button