हरियाणा

हरियाणा में कांग्रेस, जेजेपी नहीं आप पाड़ेगी भाजपा का खुट्टा

सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – भाजपा सरकार हरियाणा में जनविरोधी नीतियां इसलिए अपना रही है कि क्योंकि उसे पता है कि उसकी मिलीभगत कांग्रेस,जेजेपी व इनेलो से है। अगर विपक्ष मजबूत हो तो सत्ताधारी पार्टी अपनी मनमर्जी की जनविरोधी नीतियां जनता पर थोप ही नहीं सकती। लेकिन हरियाणा में कांग्रेस का नाम भी अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा है और जेजेपी व इनेलो भी भाजपा का ही दूसरा रूप है। इसलिए यदि हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा का कोई खुट्टा पाड़ सकती है तो वह केवल और केवल आम आदमी पार्टी ही है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक नवीन जयहिंद का।

नवीन जयहिंद बुधवार को बेरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एक तरह से घोटाले वाली सरकार है। अभी चरखी दादरी का खनन घोटाला तो ठंडा भी नहीं पड़ा था,लेकिन अब प्रदेश के किलोमीटर वाले घोटाले ने सरकार की स्वच्छ छवि के दावे को तार-तार करके रख दिया है। जय हिंद ने भाजपा पर नशे के कारोबार को हरियाणा में फलने-फूलने की शह देने की बात कही और कहा कि हरियाणा के युवाओं को एक योजनाबद्ध तरीके से नशे के पथ पर धकेला जा रहा है।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

उन्होंने समारोह में उपस्थित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से हामी भरवाते हुए कहा कि यदि आम आदमी को अच्छी पढ़ाई व निशुल्क और अच्छा इलाज देना है तो हरियाणा में भी दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनवानी होगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में अश्वनी दुल्हेड़,सुरेन्द्र नांगल सहित काफी संख्या में इनेलो के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button