हरियाणा

मुख्यमंत्री खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा के विधानसभा गढ़ी सांपला किलोई में भरी हुंकार

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज अपनी चुनावी ताल ठोक दी। खट्टर ने ऐलान कर दिया पूरा प्रदेश इंतजार कर रहा है कि ये सीट भाजपा के खाते में आएगी। हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा ने 10 साल के शासन काल में कुछ नही किया, हमने उनके दलालों के सफेद कुर्ते खूंटियों पर टँगवा दिए है। खट्टर रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई विधान सभा मे जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने एलान किया कि 30 अगस्त को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा आज गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्रीभूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। हुड्डा इसी विधानसभा से विधायक हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया की अगर यह विधानसभा सीट बीजेपी जीतती है, तो पूरे देश प्रदेश में समझो जनमत तैयार हो गया। पूरा हरियाणा प्रदेश इसका इंतजार कर रहा है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाया कि 10 साल उनकी सत्ता रही। लेकिन प्रदेश के लिए कोई भी काम नहीं किया। चंडीगढ़ सचिवालय के चौथे फ्लोर पर दलालों का जमावड़ा रहता था। जिनके सफेद कपड़े उतरवाकर हमने खूंटी पर टंगा दिए हैं। यहीं नहीं हमारी पार्टी में कोई सोनू मोनू नहीं है। उन्होंने कहा कि हुड्डा के नाम की वजह से हमने हूडा विभाग का नाम भी बदल दिया, क्योंकि लोगों को समझने में दिक्कत होती थी।इसलिए गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दें।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

उन्होंने कहा की इस 5 साल में उन्होंने जनहित के कामों को अपना पूरा समय दिया है। लोग कहते थे कि वे अनुभवहीन है और सरकार नहीं चला पाएंगे। लेकिन अब उन्हें पता चल गया है कि सरकार कैसे चलती है। उन्होंने कहा कि बहुत सी योजनाएं भाजपा ने चलाई है और 30 अगस्त को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार करने जा रही है। जिससे काफी लोगों को फायदा मिलेगा।

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुल 13 पॉइंट ऐसे बनाए गए थे। जहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को संबोधित किया। इन सभी प्वाइंटों पर इस विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button