मुख्यमंत्री श्वेत पत्र जारी बताए कितने युवाओ को दी नौकरी – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – जननायक जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती दी है, दुष्यंत चौटाला ने कहा की मुख्यमंत्री श्वेत पत्र जारी कर ये बताये की अपने कार्यकाल में कितने युवाओ को नौकरी दी और कितने लोग रिटायर हुए, दुष्यंत आज सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन के बाद मीडिया से बातचीत कर थे।
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा की प्रदेश भर में चल रहे जेजेपी के जिला स्तरीय कार्यकर्म का समापन सिरसा में हुआ है, आज से हमारा हर कार्यकर्त्ता घर घर जाकर लोगो से सम्पर्क साधेंगे, दुष्यंत ने कहा भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत के बाद ओवर कॉन्फिडेंस है। वो लोकसभा का चुनाव था, तब मनोहर लाल के चेहरे को वोट नहीं पड़े थे, तब मोदी के नाम के वोट जनता ने दिए थे, अब विधानसभा की बात अलग है लोग बदलाव चाहते है। लोग जे जे पी के साथ जायेंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा की आज सरकार के पास खिलाड़ियों के पास उनके सम्मान के लिए वक़्त नहीं है। जबकि गीता जयंती के लिए ये लोग विदेशो में जा रहे है, अब सरकार के पास पैसा भी है और वक़्त भी।