हरियाणा

11 गांवों के लोगों ने भाखड़ा के पानी की मांग को लेकर अर्दनग्न होकर किया प्रदर्शन

सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – धरौदी माईनर को भाखड़ा नहर के पानी से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गांवों के लोगों ने अर्दनग्न होकर प्रदर्शन किया। 11 गांव के लोग पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे थे। लेकिन आज उनका गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने रोष स्वरुप अर्दनग्न होकर शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय में सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। लोगो ने चेतावनी की हमारी मांग पूरी नहीं हुई रेलवे ट्रैक जाम करदेंगे व विधान सभा चुनाव का बहिष्कार देंगे।

नरवाना के दर्जन भर गांव के लोगो की धरौदी माइनर को भाखड़ा से जोड़ने की वर्षो पुरानी मांग है। कई सरकारे आयी गयी लेकिन किसी ने भी मांग पूरी नही की, जिस लेकर दर्जनों गावो के लोगो ने अर्धनग्न होकर पर्दशन किया। महिलाओं ने साफ-साफ कहा है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे व नेताओ को गावों में घुसने नहीं देंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

फाइल नंबर 4 में ग्रामीण महिला सुमन ने बताया कि हमें भाखड़ा नहर से पानी चाहिए। यह समस्या 30 सालों से बनी हुई है गांवो में पीने का पानी भी बहुत कड़वा है। और इस पानी के पीने से बहुत सारी बीमारियां हो रही है। यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करते हैं। हम मंत्रियो को हमारे गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे ।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button