हरियाणा

मेटीस डिग्री कॉलेज में मनाई फेयरवल पार्टी

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – मेटीस डिग्री कॉलेज आंटा सफीदों में विदाई समारोह मनाया गया। कॉलेज छात्राओं ने बड़ी धूमधाम से अपने सीनियर्स को विदाई दी। कॉलेज में बी.ए., बी.कॉम, एवं बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने फाइनल वर्ष की छात्राओं को विदाई दी। इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ. गौरव देशवाल , कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आर.एस कुंडू और कॉलेज निर्देशिका प्रियंका देशवाल सहित समस्त स्टाफगण मौजूद रहा रगमंच कार्यक्रमों की खूबसूरत झलकियां देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुवात तिलक रस्म से हुई।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

डॉ. गौरव देशवाल ने अंतिम वर्ष की छात्राओं को उनके भावी जीवन की शुभकामनाए दी और नसीहत दी कि वे अपने जीवन में हमेशा खुश रहे और आने वाली प्रत्येक कठनाई का पुरे साहस से सामना करे और सफलता के लिए हमेशा अग्रसर रहे। प्रियंका देशवाल और प्रिंसिपल ने भी फाइनल वर्ष की छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। मिस फेयरवल मोनिका, मिस यूनिक पूजा और मिस पर्सनालिटी पुष्पा रही।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button