हरियाणा

मैटिस पब्लिक स्कूल में टेलेंट हंट का आयोजन

सत्यखबर, सफीदों – मैटिस पब्लिक स्कूल अंटा सफीदों में पहली कक्षा से तीसरी कक्षा के छात्रों की डांस प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता के दौरान स्कूल डायरेक्टर डा० गौरव देशवाल, मैनेजर मिलन देशवाल, स्कूल प्रिंसिपल संजय अग्रवाल एवं अध्यापकगण मौजूद रहे। इन छोटे – छोटे बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर ही रंगमंच पर अपनी प्रतिभा को बिखेरा। जिसे देखकर सभी अध्यापकगण हर्षित हुए स्कूल प्रिंसिपल संजय अग्रवाल ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र में प्रतिभा छिपी होती है और प्रोत्साहित करते हुए अन्य सभी छात्रों को भी स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया इसमें बच्चों की प्रतिभा के साथ – साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस प्रतियोगिता के अवसर पर मास्टर जगराज सिंह एंव गुरजपलीन कौर को उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए चयनित किया गया। आज के इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :-

पहली कक्षा – प्रथम स्थान-हर्षित, द्वितीय स्थान – कनिका, तृतीया स्थान – इशिका
दूसरी कक्षा – प्रथम स्थान-वृत्ति, द्वितीय स्थान – दिव्यांशी , तृतीया स्थान – सोनाक्षी
तीसरी कक्षा – प्रथम स्थान-अंशु, द्वितीय स्थान – शगनप्रीत, तृतीया स्थान – मानसी
प्रिंसिपल संजय अग्रवाल ने सभी विजयी छात्र व छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button