हरियाणा

मैनेजर को थप्पड़ मारने के मामले में इंस्पेक्टर किया लाइन हाजिर

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – गेस्ट हाउस के मैनेजर को थप्पड़ मारने के मामले में इंस्पेक्टर जय भगवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कालांवाली थाना प्रभारी बॉक्सर इनस्पेक्टर जय भगवान ने अनाज मंडी स्थित गेस्ट हाउस के मैनेजर को मामूली कहासुनी के बाद थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मार इंस्पेक्टर का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। प्रारंभिक जांच में आरोपी इंस्पेक्टर को दोषी पाया गया और उसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर कालावाली थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने यह जानकारी दी।

मामले के मुताबिक अनाज मंडी में सी आर इन गेस्ट हाउस है। कालावाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयभगवान इस गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक करवाया था। देर रात करीब 11:00 बजे एक महिला को साथ लेकर इस गेस्ट हाउस में पहुंचा। गेस्ट हाउस मैनेजर ने जय भगवान और महिला से आईडी मांग ली लेकिन जो आईडी महिला द्वारा दी गई वह उसके साथ मैच नहीं हो रही थी। गेस्ट हाउस मैनेजर ने कमरा देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर इंस्पेक्टर जय भगवान और गेस्ट हाउस मैनेजर का विवाद हो गया। मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया। गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में थप्पड़ मारना कैद हो गया। इस मामले में अनाज मंडी के व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत की।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

डीएसपी आरएन चौधरी ने बताया कि इंस्पेक्टर जय भगवान के खिलाफ शिकायत मिली थी। उनके द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जांच के आधार पर उन्हें फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है।

गेस्ट हाउस के मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने केवल इस्पेक्टर से महिला की आईडी मांगी थी। जो आईडी दी गई थी उससे उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो रही थी । महिला का चेहरा अलग था और आई कार्ड पर लगा चेहरा अलग। इसके बाद उन्होंने कमरा देने से इनकार कर दिया। इंकार करने से इंस्पेक्टर तैश में आ गए और उनसे मारपीट करने लगे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

गेस्ट हाउस के मालिक नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई है और पद का रुतबा दिखाने और गेस्ट हाउस के मैनेजर से मारपीट करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Back to top button