हरियाणा

पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने लालच देकर ठगे 6 लाख

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – कैथल में दो हजार और पांच सौ रुपए के बड़े नोटों के बदले 40 प्रतिशत ज्यादा छोटे नोट देने का लालच देकर एक दूध डेरी संचालक से 6 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। विकास उर्फ सोनू निवासी अफगान पट्टी ने शिकायत में बताया कि 15 दिन पहले उसके पास एक लड़का प्रवीण निवासी गांव अगौंध आया और बोला कि वह कई ऐसे लोगों को जानता है जो दो-दो रुपए व पांच-पांच सौ रुपए के नोटों के बदले 40 प्रतिशत ज्यादा छोटे नोट करके देते हैं। प्रवीण की बात सुनकर विकास नोट बदलने के लिए तैयार हो गया।

प्रवीन ने सिक्योरिटी के तौर पर उससे पहले 37 हजार रुपए ले लिए और उसे 6 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा। उसने 3 लाख रुपए अपनी मां के खाते से एवं 3 लाख रुपए उसकी मां की सहेली से उधार लिए। इसके बाद 11 जून को प्रवीण ने विकास को फोन करके पैसे लेकर काली माता मंदिर कैथल के निकट आने के लिए कहा और विकास अपने चाचा की गाड़ी में 6 लाख रुपए लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंच गया। इसके बाद प्रवीण ने फोन करके विकास को हनुमान वाटिका के गेट के पास बुलाया। विकास गाड़ी लेकर वहां पहुंचा तो प्रवीन उसे वहां मिला। इसके बाद प्रवीण गाड़ी में ही विकास को ढांड रोड पर घुमाता रहा। रास्ते में प्रवीण ने एक ओर युवक को साथ में बैठा लिया। ढांड से आगे एक ढाबे के पास जाकर प्रवीन ने गाड़ी रूकवा ली और वे नीचे उतरकर बातचीत करने लगे।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

रात्रि करीब 8 बजे एक इनोवा गाड़ी उनके पास आकर रूकी। गाड़ी से 3-4 युवक नीचे उतरे, उनमें से 2 युवक पुलिस वर्दी में थे। पुलिस को देखकर वह घबरा गए। इसके बाद उक्त पुलिसकर्मी एवं युवक उनकी तलाशी लेने लगे और उसका पर्स भी ले लिया। वर्दी पहने युवक को देखकर प्रवीन व अन्य युवक वहां से डर के मारे भाग गए। इसके बाद गाड़ी से उतरे 2 युवकों ने उसकी गाड़ी से 6 लाख रुपए से भरा बैग निकाल लिया और गाड़ी में बैठकर फरार होने लगे। विकास ने बताया कि प्रवीण व उसके साथियों ने ही उसे बड़े नोटों के बदले 40 प्रतिशत ज्यादा छोटे नोटों का लालच देकर एवं चाकू दिखाकर उसके 6 लाख रुपए ठगे हैं।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button