हरियाणा

फतेहाबाद में मकान की छत गिरने से बच्‍ची की मौत, परिवार के छह घायल

सत्यखबर फतेहाबाद (ब्यूरो रिपोर्ट) – फतेहाबाद के भट्टू गांव में एक मकान की छत गिरने से बच्‍ची की मौत हो गई और छह लोग घायल हाे गए।

जिले के भट्टू गांव में एक मकान की छत गिर जाने से एक ही परिवार के सात लोग दब गए। इनमें सात साल की एक बच्‍ची की मौत हो गई। घटना आज सुबह सुबह हुई जब मकान के बरामदे की छत गिर गई। इससे बरामदे में सो रहे परिवार के सात लोग मलबे में दब गए। इससे सात साल की बच्‍ची ने दम तोड़ दिया।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

जानकारी के अनुसार, फ़तेहाबाद और आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही थी। बारिश के दौरान ही भट्टू गांव में एक मकान के बरामदे की छत अचानक गिर है। इससे बरामदे में सोए सात लोग मलबे में दब गए। आवाज सुनकर परिवार के अन्‍य लोगाें और आसपास के लोगों ने मलबे में दबे लोगाें को बाहर निकाला।

घटना में सात वर्षीय मोहिनी की मौत हो गई। घटना में 32 साल की नीतू, 20 की मंजू, सात साल की आरती, आठ साल की आईना, 60 साल की मेसर देवी और 10 साल का अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्‍पताल किया गया है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button