मोदी सरकार का बजट आम आदमी के लिए बेकार – जयहिन्द
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने मोदी सरकार के बजट को बेकार बजट बताया है। उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि जनता के लिए धरातल पर मिलने वाली सुविधाओं के लिये कुछ नही है। सिर्फ स्कीमों के नाम बदल दिए गये है। पिछले बजट की घोषणायें ठंडे बसते में पड़ी है। शिक्षा- स्वाथ्य, रोजगार का सिर्फ जिक्र किया गया जमीनी स्तर पर सुधार के लिए इस बजट में कुछ नही है। अस्पतालों में डॉक्टरों व दवाइयों की कमी है।
आयुष्मान भारत योजना फाइलों में दम तोड़ रही है। युवाओं को रोजगार के नाम पर एक बार फिर जूमला थमा दिया गया है। महिला सुरक्षा को लेकर सिर्फ आंकड़े है, कानून- व्यवस्था की खुद भाजपा वाले धज्जियां उड़ा रहे है। खेलो इण्डिया के नाम पर खिलाडियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार खेल रही है। हरियाणा में तो खिलाडियों की ईनामी राशि तक काट ली गई और न उन्हें सम्मान दिया जा रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मनेठी एम्स के नाम पर हरियाणावासियों के साथ धोखा किया गया, हरियाणा में कितने ही सरकारी स्कूल बंद हो गये है। किसानों के साथ समर्थन मूल्य में मामूली बढत कर उनके खून-पसीने की कमाई का मजाक बनाया जा रहा है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट आज तक ठंडे बसते में पड़ी है। हरियाणा के लिए बजट में ठेंगा है।