मोनू गोयत मिस्टर डीएवी व रितिका मिस डीएवी चुनी गई
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डीएवी पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं कक्षा के विद्याथिर्रयों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम, सकल नृत्य व समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह में मोनू गोयत को मिस्टर डीएवी व रितिका को मिस डीएवी का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कौशिक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये समय विद्यार्थियों को स्वर्णिम काल होता है और यहीं से विद्यार्थियों को अपना लच्य निर्धारित करना चाहिए। विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं और देश का स्वाभिमान हैं, जिनके सहारे ही परिवार व समाज की नींव टिकती है। उन्होनें बच्चों क ो आगे बढऩे हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन को आगे बढ़ाना है, तो पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन में रहना भी बहुत जरूरी है ।अपने लक्ष्य को पाने के लिए जीवन में अनुशासन व लग्र के बल पर हम कठिन से कठिन व असम्ंभव कार्य को भी संभव बना सकते हैं।