हरियाणा

रतिया में बस समस्या को लेकर छात्र भड़के, बस अड्डे को जड़ा ताला

सत्यखबर रतिया (अशोक ग्रोवर) – रतिया में बस समस्या को लेकर आरोही मॉडल स्कूल जल्लूपुर के छात्र भड़के। रतिया बस अड्डे को जड़ा ताला सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन। इस मौके पर छात्रों ने बस परिचालकों पर बस चालकों पर कई गंभीर आरोप जड़े प्रदर्शन के दौरान सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

वन बस अड्डे के गेट को बंद प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यह छात्र हैं। रतिया आरोही मॉडल स्कूल जल्लोपुर के बस समस्या से लेकर आए दिन इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चालकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने बताया कि समय से पहले ही चालक बस को लेकर चले जाते हैं। जिसके बाद उन्हें स्कूल से छुट्टी करनी पड़ती है रतिया से 8 किलोमीटर दूर आरोही मॉडल स्कूल में यह छात्र पढ़ने जाते हैं और बस समस्या की कमी है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

चालकों की परेशानी से परेशान होकर आज इन्होंने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया। समय से पहले चालक द्वारा बस ले जाने से खफा होकर छात्रों ने प्रदर्शन किया और बस अड्डे के गेट को ताला जड़ प्रदर्शन किया। काफी देर छात्रों का प्रदर्शन चलता रहा है सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने छात्रों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि आगे से उन्हें समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा वह इसको लेकर वह अधिकारियों से बात करेंगे।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button