हरियाणा

पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग कर रहे किसानों ने बुलाई महापंचायत

सत्यखबर बहादुरगढ़ (योगेन्द्र सैनी) – बाबूगढ़ में पूर्ण उत्तरी बाईपास बनाने की मांग को लेकर लोग 25 दिन से धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। अब किसानों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। जिसके लिए बहादुरगढ़ में प्रदेश भर के किसानों और खाप प्रतिनिधियों की एक महापंचायत 4 अगस्त को बुलाई गई है। इस महापंचायत में किसान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। यहां तक कि सरकार का विरोध जताने के लिए रेल रोकने तक का फैसला किसानों द्वारा लिया जा सकता है।

पूर्ण उत्तरी बाईपास समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी सतीश छिकारा का कहना है कि जिस प्रकार से बहादुरगढ़ शहर के दक्षिण में दिल्ली-रोहतक मार्ग पर पूर्ण बाईपास बनाया गया है। उसी तरह से शहर के उत्तर की दिशा कि और भी एक बाईपास बनाने की आवश्यकता है। ताकि बहादुरगढ़ सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र लाइनपार और आसपास के गांव के लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि वे 25 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार नहीं तो और कोई ध्यान नहीं दिया है इसलिए 4 अगस्त को महापंचायत बुलाई गई है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

जिसमें वे दिल्ली और रोहतक जाने वाली रेलों को रोकने का भी फैसला ले सकते हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की अनदेखी का खामियाजा खुद सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में रोजाना 14 किलोमीटर का हाईवे बनाने वाली सरकार को बहादुरगढ़ के लोगों की इस मांग की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि लोगों को फायदा मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button