हरियाणा

राजनीतिक तौर पर हम एक नहीं हो सकते हमारे रास्ते है अलग अलग – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – खाप पंचायत द्वारा चौटाला परिवार को एकजुट करने की कवायद पर जजपा नेता दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान आया है। दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट कर दिया है कि राजनीतिक तौर पर हम एक नहीं हो सकते हमारे रास्ते अलग अलग है। दुष्यंत चौटाला ने कहा मेरे से आज तक खाप प्रतिनिधि मंडल नहीं मिला है अकेले रमेश दलाल मिले है। उन्होंने खाप पंचायत को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे आज सिरसा में है, कल उचाना में हूँ जहाँ खाप मिलना चाहते है मेरे से मिल सकते है। दुष्यंत चौटाला आज सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खाप पंचायत देवीलाल परिवार को एक जुट करे, रणजीत सिंह और आदित्य चौटाला के परिवार को भी एक करे, उन्होंने खाप प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि खाप प्रतिनिधि अकेले उनको टारगेट न करे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जजपा के उम्मीदवारों की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button