हरियाणा

राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का शिलान्याय

सत्यखबर पलवल (मुकेश कुमार) – केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल में करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाले विकास कार्यो का शिलान्याय किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला,भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत,लेबर बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरिप्रकाश गौतम भी मौजूद थे।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में वार्ड नंबर 11 में फौजी कैंटीन से असावटा रोड़ 98 लाख रूपए की लागत के निर्माण कार्य तथा वार्ड नंबर 10 में कुशलीपुर से असावटा रोड 1 करोड़ रूपए की लागत व वार्ड नंबर 23 में मीनार गेट के पास पार्किंग 30 लाख रूपए और बाल भवन पलवल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हॉल तथा बच्चों के लिए लाईब्रेरी 3 करोड़ रूपए की लागत तथा वार्ड नंबर 19 में गली 50 लाख रूपए की लागत के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल घोषणाओं के अनुरूप पलवल जिला में विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है। पलवल जिला में अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया है। सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर कर दिए जाएगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाऐं बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है और लाभार्थीयों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केंद्र सरकार की एक विशेष उपलब्धियों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वच्छता अभियान में भागेदारी देने के लिए अपील की थी। देश की जनता ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button