हरियाणा

रादौर विधायक निवास के बाहर किसानो का अनिश्चितकालीन धरना 6 मई तक स्थगित

सत्यखबर,रादौर( कुलदीप सैनी ) 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान
 रादौर विधायक निवास के बाहर चल रहा किसानो का अनिश्चितकालीन धरना आज प्रशासन व किसानो के बीच हुई करीब एक घंटे की वार्ता के बाद किसानो ने इस धरने को 6 मई तक स्थगित करने का फैसला लिया। वही किसानो ने 6 मई तक किसानो पर दर्ज केस वापिस न लेने पर 7 मई से आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। आंदोलन स्थगित करने के बाद किसानो ने रोष स्वरूप आंदोलन के दौरान बनाए गए रादौर विधायक के पुतले का दहन न कर उसे विधायक निवास के बाहर ही दफना दिया। किसानो का कहना था की जो विधायक किसानो के ट्रैक्टर भी न छुड़ा पाए ऐसे विधायक का क्या फायदा। आज दोपहर बाद हुई प्रशासन व किसानो के प्रतिनिधिमंडल के बीच डीएसपी रादौर के कार्यालय पर हुई वार्ता के बाद आखिर कार प्रशासन को कुछ राहत मिली। करीब एक घंटा इस कमरा बंद हुई वार्ता में किसानो ने प्रशासन को किसानो पर दर्ज केस वापिस लेने का अल्टीमेटम देने के बाद 6 मई तक इस आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया की 6 मई तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है अगर फिर भी केस वापिस नहीं लिए तो 7 मई से फिर किसान आंदोलन शुरू कर देंगे। वही किसान नेता हरपाल सिंह ने कहा की रादौर वविधायक का वजूद खत्म करने के लिए इसके पुतले को दहन न कर दफनाने का फैसला लिया है क्योकिं जो विधायक किसानो के ट्रैक्टर तक छुड़ाने का दम न रखे वह विधायक का किसानो और रादौर की जनता का क्या भला करेगा। वही डीएसपी रादौर अजय राणा ने बताया की किसानो को आश्वाशन दिया है की जैसे पहले भी इस केस में प्रशासन द्वारा सकारात्मक कार्यवाही की गयी है वैसे ही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया की किसानो ने भी सहमति देते हुए जांच में सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया की 45 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज है। 

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button