राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई
सत्यखबर दिल्ली (संदीप चौधरी) – हरियाणा कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में हरियाणा विधानसभा को देखते हुए पार्टी में गुटबाजी खत्म करने समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। हालांकि बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता नहीं पहुंचे थे।
इस बैठक से कोआर्डिनेशन कमेटी के ज्यादातर सदस्य नदारद रहे. किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, रणदीप सुरजेवाला, नवीन जिंदल समेत कई सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बयान दिया कि आने वाले समय में बेहतर नतीजे आएंगे। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और बैठक सकारात्मक रही है।
वहीं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बैठक के बाद बयान दिया कि बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा हुई है। ये युद्ध का समय है और धरातल पर लोगों को साथ जोड़कर पार्टी को चुनाव की तैयारी में लगना होगा। कैप्टन अजय यादव ने ये भी माना कि पार्टी की गुटबाजी खत्म कर एकता बनाने पर भी बैठक में बातचीत हुई है।