हरियाणा

रोजगार छीन कर युवाओं को धोखा दे रहे है मुख्यमंत्री खट्टर – जयहिन्द

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने जारी एक बयान में कहा कि खट्टर सरकार ने युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर मजाक बनाया हुआ है। जब खिलाडियों ने परीक्षा पास की हुई है और सभी तरह के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट व वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद विभाग ने ज्वाइन करवाया है तो उसके बाद उन्हें नौकरी से निकालने का क्या औचित्य रह जाता है। अगर किसी तरह कोई खामी थी तो वेरिफिकेशन के समय विभाग को निकालना चाहिए था। युवाओं को नौकरी से निकाल कर सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

जब गलती एचएसएससी की है तो खामियाजा खिलाडी क्यों भुगते। उन्हें विज्ञापन में ग्रेडेशन सर्टिफिकेट पर स्पष्टीकरण देना चाहिए था। जोइनिंग के आठ माह बाद नई पालिसी को आधार बना कर खिलाडियों को निकालना कहाँ का नियम है। वही रोजगार का राग अलापने वाली भाजपा सरकार अब बताएं कि युवाओं को अब क्यों बेरोजगार किया जा रहा है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button