लेफ्टिनेंट पायलट आशीष तंवर के घर सांत्वना देने पहुंचे अशोक तंवर
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – इंडियन एयरफोर्स के एएन-32 विमान दुर्घटना में पलवल जिला के गांव दीघोट निवासी लेफ्टिनेंट पायलट आशीष तंवर की मृत्यु की सूचना मिलने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर आज सेक्टर-2 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी के सभी साथी परिजनों के साथ है। आशीष ने बहुत छोटी सी उम्र में अपनी काबिलियत की छाप छोड़ी है। ऐसे होनहार युवा की अचानक मृत्यु से देश व प्रदेश को जो क्षति हुई, उसकी भरपाई करना मुश्किल है।
बता दें कि इंडियन एयरपोर्स के एएन 32 विमान ने असम के जोरहाट से अरूणाचल के मेनचुका के लिए तीन जून को उड़ान भरी थी, जिसका करीब आधे घंटे बाद ही संपर्क टूट गया था। विमान में पलवल निवासी आशीष तंवर सहित 13 जवान सवार थे। 13 जून को सर्च अभियान दल ने विमान तक पहुंचकर सभी 13 जवानों की मृत्यु होने की पुष्टि कर दी थी। आशीष तंवर के परिवार में धर्मपत्नी संध्या पिता राधेलाल, माता सरोज, बहन अंजूला तंवर हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि सैनिकों का जीवन अनमोल है। इसलिए सरकार को इसपर संज्ञान लेना चाहिए कि भविष्य में ऐसे दुखद हादसे घटित न हो।