हरियाणा
लोकतन्त्र सुरक्षा मंच करेगा एस सी एस टी एक्ट में संसोधन का विरोध और घर घर जा कर करेगा लोगो से अपील के भाजपा को ना दे वोट : मानसिंह बजगंवा
सत्यखबर,कुरुक्षेत्र (भारत साबरी )
कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहाबाद से लोकतंत्र सुरक्षा मंच के हलका अध्यक्ष मानसिंह बजगंवा साधा राज्यमंत्री कृष्ण बेदी पर निशाना कहा जो एससी एसटी एक्ट में अमेंडमेंट हो रही है उसको लेकर राज्यमंत्री कृष्ण बेदी खुद समाज के साथ खड़े हो क्योंकि कोई व्यक्ति मंत्री विधायक और ऑफिसर बाद में होता है सबसे पहले वह समाज का होता है और साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा एक दलित विरोधी पार्टी है और यह धीरे-धीरे दलितों को दबाने की कोशिश कर रही है और उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में वह ऐसी समाज के साथ मिलकर घर घर और गांव गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट ना देने की अपील करेंगे।