हरियाणा

लोकसभा की छुट्टियों में गांवों की समस्या सुनते हैं सांसद धर्मबीर

सत्यखबर तोशाम (अनुपम शर्मा) – भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने तोशाम विधानसभा के गांव मालवास देवसर, मालवासकोहाड़, कुसुम्बी ,केहरपुरा, चैनपुरा, आसलवास, डुड़ीवाला, नंगला, पाथरवाली, गोलागढ़, जुई कला, आजादनगर, ढाणी शंकर और भानगढ़ सहित 22 गांवों में ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से बात की।

इस अवसर पर सांसद ने सड़क समस्या, आवारा पशु की समस्या, बिजली, पानी, नहर, नाले, तालाब, फिरणी, चौपाल, चकबंदी, कच्चे रास्ते पक्के सहित अनेक समस्या गांवों की सुनी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उनके धन्यवादी दौरे शुरू हो चुके थे और साथ -साथ में गांवों की समस्याओ को भी सुन रहे हैं ताकि लोगों को गर्मी में समस्याओं से न जूझना पड़े। कहा कि लोकसभा स्तर चला हुआ है वे इस स्तर के बीच में जो छुट्टी मिलती है वे उन्हें गांवों में समस्या सुनकर बिताते हैं ताकि लोगों की समस्या जल्द हल हो सके और साथ में वे धन्यवाद भी कर रहे हैं।

Weather Update : हरियाणा-राजस्थान और दिल्ली में सताएगी गर्मी, बढ़ेगा तापमान, यहां पढ़ें वेदर अपडेट
Weather Update : हरियाणा-राजस्थान और दिल्ली में सताएगी गर्मी, बढ़ेगा तापमान, यहां पढ़ें वेदर अपडेट

उन्होंने कहा कि वे एक दिन में 20 के करीब गांवों में पहुँचते हैं और उनकी समस्या जानकर उनको हल करवाते हैं। कहा कि इस इलाके में पानी की बड़ी समस्या है वे मामले में तेजी से काम कर रहे हैं कुछ समस्याओं को तो वे मौके पर हल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन हमारा पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है ,इसलिए हमें पौधे लगाने चाहिए ताकि 100 प्रतिशत ऑक्सीजन मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ शिवशंकर भारद्वाज,निगरानी कैमेटी के चेयरमैन बीजेपी नेता रविंद्र शर्मा बापौड़ा ,रामकिशन हालवास,भारत कुमार,सोमबीर व सभी गांवों के सरपंच रहे। वही गांव कुसुम्बी में सांसद ने पौधा रोपण किया और स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधे लगाने की अपील भी की।

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

Back to top button