हरियाणा

लोकसभा की 10 सीट कार्यकर्ताओं के बल पर जीती, विस की 90 की 90 सीट भाजपा जीतेगी – संतोष यादव

सत्यखबर भिवानी (अमन शर्मा) – हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने संबोधन में जम्मू कश्मीर की धारा 370 और 35 ए को तोड़ने के निर्णय पर मोदी व अमजीत शाह की प्रसंसा व्यक्त की। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर देश को आजाद करवाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भिवानी में होने वाले इस कार्यक्रम की थीम देशभक्ति के अलावा जल संरक्षण पर भी केंद्रित रही। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री भी जल संरक्षण को लेकर गंभीर हैं कि किस प्रकार से भूमिगत जल खत्म होता जा रहा है तथा इसे संरक्षित या रिचार्ज किए बगैर भविष्य में पानी की गंभीर समस्या होगी। वही आज बारिश के कारण मौसम भी सुहाना रहा। परेड की स्लामी भी बारिश में ही ली गई। मने कार्यकर्ताओं के बल पर जीती, अब विस् की 90 की 90 सीट भाजपा जीतेगी।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

भिवानी में हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने संबोधन में जम्मू कश्मीर की धारा 370 और 35 ए को तोड़ने के निर्णय पर मोदी व अमजीत शाह की प्रसंसा व्यक्त की। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर देश को आजाद करवाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भिवानी में होने वाले इस कार्यक्रम की थीम देशभक्ति के अलावा जल संरक्षण पर भी केंद्रित रही। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री भी जल संरक्षण को लेकर गंभीर हैं कि किस प्रकार से भूमिगत जल खत्म होता जा रहा है तथा इसे संरक्षित या रिचार्ज किए बगैर भविष्य में पानी की गंभीर समस्या होगी। वही आज बारिश के कारण मौसम भी सुहाना रहा।परेड की स्लामी भी बारिश में ही ली गई।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button