हरियाणा

लोकसभा चुनावों को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम मनदीप कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से सजग रहे और अपनी-अपनी ड्यूटियां पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। अधिकारी व कर्मचारी किसी भी पार्टी का पक्ष ना करें और ईमानदारी व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाएं। उन्होंने बताया कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में 190 मतदान केंद्र हैं और मतदान के लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

प्रशासन की ओर से दिव्यांगों के लिए गांव व शहर में गाडिय़ों, कुर्सियों व व्हीलचेयरों की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हे मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी ना आए। प्रशासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्याशी का टैंट बूथ से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। पोलिंग बूथ के आसपास किसी भी प्रकार की रेहडी वगैरह नहीं लगनी चाहिए ताकि गाडिय़ों को आने-जाने में कोई समस्या ना आए। इस मौके पर मुख्य रूप से डीएसपी सुनील कुमार, तहसीलदार रामपाल शर्मा, एसडीओ सत्यवान सिंह व बीडीपीओ सुनहरा सहित कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button