हरियाणा

लोहारु विधानसभा मे दो नामांकन रद्द, अब 16 प्रत्याशी मैदान में

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – लोहारू विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए किए गए नामांकनों की लघु सचिवालय परिसर में स्थित कोर्ट रूम में जांच की गई। नामांकनों पत्रों की जांच में 18 में से 16 नामांकन सही पाए गए। दो प्रत्याशियों के कवरिंग के तौर पर लगाए गए नामांकन स्वत ही रद्द हो गए।

Faridabad News: फरीदाबाद में एफएनजी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान
Faridabad News: फरीदाबाद में एफएनजी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज खत्री ने बताया कि भाजपा से जयप्रकाश दलाल, कांग्रेस से सोमबीर सिंह, बसपा से रमेश कोठारी सिवानी, इनेलो से राज सिंह गागडवास , स्वराज इंडिया से आजाद सिंह, जेजेपी से अलका आर्य, लोसुपा से राजकुमार सिवानी व रिपब्लिकन बैकवर्ड कांग्रेस से राजेंद्र सिंह सिवानी का नामांकन सही पाया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भरथराम, सज्जन कुमार, जयकुमार, सुरेश कुमार, सुमित्रा देवी, राजेश कुमार, सुभाषचंद तथा वेदप्रकाश का आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र सही पाए गए।

Haryana Double Tacker Train: हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, अब चलेगी ये खास ट्रेन

Back to top button