हरियाणा

लोहारु हल्के मे भाजपा से जेपी दलाल, कांग्रेस से सोमवीर सिंह, इनेलो से राजसिंह गागड़वास, जजपा से अलका ने ताल ठोकी

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – लोहारू नामांकन के आखिरी दिन लोहारू से कवरिंग प्रत्याशियों समेत 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। 16 ने राजनीतिक दलों की ओर से तथा 9 ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जेपी दलाल, कांग्रेस से सोमवीर सिंह, इनेलो से राजसिंह गागड़वास, जजपा से अलका, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राजकुमार, रिपब्लिकन बैकवार्ड कांग्रेस से राजेंद्र सिंह, स्वराज इंडिया पार्टी से आजाद सिंह ने अपने पर्चे भरे हैं।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

गांव झुंपा खुर्द निवासी दिव्यांग सुभाषचंद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। उसके दिव्यांग साथी उसका नामांकन भराने के लिए चुनाव कार्यालय में आए हुए थे। सुभाष चंद कपड़े सी कर तथा पेंशन के सहारे अपना परिवार का भरण-पोषण करता है। सुभाषचंद का कहना है कि चुनाव जीतकर वह दिव्यांगों की आवाज को बुलंद करना चाहता है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button