हरियाणा

वकीलों ने लगाया डीसी पर भ्रष्टाचार के आरोप

विरोध में 26 अप्रैल को हरियाणा में वकील रखेंगे वर्क सस्पेंड

सत्यखबर, चरखी दादरी (विजय कुमार) – दादरी में बार एसोसिएशन की कैंटीन का प्रशासन द्वारा टेंडर करने को लेकर वकीलों ने पांंचवें दिन भी वर्क सस्पेंड करके अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। लघुसचिवालय के बाहर बैठे दादरी बार के सदस्य लगातार डीसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तबादला करने की मांग कर रहे हैं। वहीं बुधवार को दादरी बार एसोसिएशन की मीटिंग के प्रैस प्रवक्ता आन्नद गोदारा की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि डीसी अजय सिंह तोमर द्वारा नोटिस दिए बिना ही कैंटीन का टेंडर जारी कर दिया। इस संबंध में डीसी से मिलने गए वकीलों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। जिसको लेकर वकीलों में खासा रोष बढ़ा हुआ है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

इसी मामले को लेकर 26 अप्रैल को हरियाणा के सभी वकीलों वर्क सस्पेंड रखेंगे। गोदारा ने कहा आज उनके धरने का आज छठा दिन हो गया लेकिन अभी तक उनसे सरकार या प्रशासन का कोई भी संदेश तक नही आया है। धरने पर बैठे वकील बलवान ने कहा कि जब तक उनकी मांग नही मान ली जाती तब अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इसके लिए वो कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नही हटेगें। इस तरह के अभद्र रवैये से हरियाणा प्रदेश के सभी वकीलों में खासी नाराजगी है। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कल हरियाणा के सभी बारों के वकील वर्क सस्पेंड रखेगें। डीसी के अभद्र रवैये को लेकर कल ही हरियाणा से सभी पदाधिकारी वकील दादरी में पहुंचेगें और आगे की योजना तैयार की जाएगी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button