वकीलो की समस्याओं को दूर करने का किया जाएगा प्रयास:अहलावत
असंध : रोहताश वर्मा
। बार एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन बार
रूम मे किया गया जिसमे बार कौसिल पंजाब एंव हरियाणा चण्डीगढ के चैयरमैन
विजेन्द्र अहलावत ,ट्रस्टी कमेटी के चैयरमैन व बार कौसिल के सदस्य
भूपेन्द्र सिंह राठौर वही कौसिल के सदस्य रणधीर सिंह भादरान ने शिरकत की
। बार एसोसिशन के प्रधान सुखबीर मान, उपप्रधान अनिल पांचाल व महासचिव
कर्ण सिंह राणा ने विजेन्द्र अहलावत व भूपेन्द्र सिंह राठौर का फुल
मालाए डालकर जोरदार स्वागत किया । बैठक मे वकीलो की समस्याओं पर
विचार-विमर्श किया गया । बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगो को
चैयरमैन के सामने रखा जिस पर उन्होने आश्वासन दिया कि वकीलों की समस्याओं
को दूर करने का प्रयास किया जाएगा । बार एसोसिएशन के उपप्रधान अनिल
पांचाल ने बताया कि बार कौसिल के चैयरमन ने बार एसोसिएशन असंध को एक लाख
रूपए का चैक वही एक कम्पयूटर
भेंट किया । उन्होने कहा कि बार कौसिल ने वकीलो की वैलफेयर के लिए नई
बीमा स्कीम के बारे विस्तार से सदस्यों को अवगत करवाया । इस अवसर पर
महाबीर कौशिक ,इन्द्रजीत सिंह ,देवेन्द्र शर्मा ,नरेन्द्र शर्मा,बलिहार
सिंह,गुरविन्द्र सिंह ,चरणदास बंसल,प्रताप सिंह ,दुष्यंत राणा ,प्रदीप
राणा ,चन्द्रपाल व सन्नी ढिल्लो सहित अन्य मौजूद रहे ।