राष्ट्रीय
वर्धमान जैन स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 24 को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
श्री एसएस जैन सभा द्वारा संचालित वर्धमान जैन सीनियर सैकंडरी स्कूल का वार्षिक वितरण समारोह रविवार, 24 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में जहां शिक्षा के क्षेत्र व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, वहीं विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह जानकारी संस्था के प्रधान राजेश जैन व प्रबन्धक नरेश जैन ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों को समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।