एसडी कन्या में श्रद्धांजलि समारोह में शहीदों को किया याद
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी कन्या महाविद्यालय में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मेें हुए बहुत ही कायराना, शर्मनाक और अमानवीय आतंकवादी हमलें में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में एक श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मंजू मितल ने की। इस श्रद्घांजलि सभा में बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने आंतकवादियों की इस क्रर एवं नापाक हमले की निंदा की और विचारों के माध्यम से दिवंग्त आत्माओं को भवभिनी श्रद्घांजलि अर्पित की। प्राचार्या ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आज समस्त देशवासियों को एकजूट हो कर आतंकवाद रूपी राक्षस से लडऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए देशवासियों को चैन की नींद प्रदान करते हैं। सभा में विधार्थियों ने मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना एंव घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।