हरियाणा

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस कमिशनर ने की बैठक

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – साईबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस विधानसभा चुनावों को लेकर सतर्क हो गई है और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए और भी मुस्तैद हो गई है। गुरुग्राम पुलिस कमिशनर मोहम्मद अकील ने आज गुरुग्राम पुलिस कमिशनर ऑफिस में गुरुग्राम के तमाम डीसीपी, एसीपी और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग की जिसके तरह चर्चा की गई कि विधानसभा चुनावों में कैसे मुस्तैदी से पुलिस काम करेगी इन मुद्दो पर चर्चा की गई। राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार और नामांकन के दौरान पूरी एतिहात बरती जाए और भीड़ का फायदा उठाकर कोई बदमाशी ना करें इस पर खास ध्यान रखा जाएगा इन बातों पर चर्चा की गई।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

साथ ही पुलिस कमिशनर ने कहा कि गुरुग्राम में जिस किसी के पास लाइसेंसी हथियार है उनको अपने अपने हथियार चुनाव होने तक पुलिस के पास जमा कराने के लिए बोल दिया गया है। सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं कि पोलिंग स्टेशन पर पूरे इंतजाम किए जाएं साथ ही पोलिंग स्टेशन्स पर ये जाकर भी सुनिश्चिचत किया जाए कि पोलिंग स्टेशन पर व्यवस्था ठीक है। पुलिस कमिशनर ने दावा किया कि चुनावों के दौरान किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था नहीं बिगडने दी जाएगी। पुलिस कमिशनर ने कहा कि चुनावों से पहले पूरे गुरुग्राम में फ्लैग मार्च भी किया जाएगा।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button