हरियाणा

विधान सभा चुनाव को देखते हुए जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त को होगी शुरू – सीएम

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्लास्टिक और जनसंख्या वृद्धि पर दिए बयान पर सीएम खट्टर ने इस देश की प्रगति करनी है तो कुछ बातों को ध्यान करना होगा उन्होंने कई मुद्दों को उठाया है, जल संकट, भ्र्ष्टाचार खत्म करने, छोटे परिवार ,जनसंख्या वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की है। इसमें क्या किया जायेगा पार्टी द्वारा एक नीति बना कर काम किया जायेगा। कमजोर विपक्ष होने पर क्या फायदा होगा इस के सवाल जवाब में कहा कि चुनाव जो होता वह चुनाव होता है चुनाव की तरह की लड़ा जाता है। जो मुद्दे है व जनता की भलाई के जो काम किये है उसको लेकर जनता के बीच मे जाएंगे। बहुत सी पॉजिटिव बाते होती है लोकतंत्र में पार्टियों के बीच मे होता है। पार्टी की अच्छाई व कमजोरी सब बातें आती है।

ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में मंदी पर भी सीएम खट्टर ने कहा कि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री का अपना इतिहास होता है चार पांच साल के बाद में स्लैब आता रहता है। 2013-14 में इस तरह का स्लैब आया था फिर वही है। इसमें कई फ़ेक्टर होते है। डिमांड और सप्लाई की उपलब्धता होती है। कभी उत्पादन ज्यादा होता है कभी डिमांड कम है यह कुछ समय के लिए होती है। टेक्सएन नीति भी होती कई राज्यों ने टेक्स में बढ़ोतरी की जिसका इस पर असर हुआ। हरियाणा में रोड टेक्स नही बढ़ाये है। कुछ राहत मिलेगी यह ठीक हो जाएगी। इस पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश के आर्थिक मंदी का रेट ज्यादा नही है। जीडीपी में उतार चढ़ाव के कारण यह अटकलें लगाई जा रही है।

जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त को शुरू होगी।
जिसकी 8 सितंबर को रोहतक में समाप्त होगी, जन आशीर्वाद यात्रा की समाप्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे। उसी दिन से हरियाणा में चुनाव प्रचार का आगाज होगा। आगजनी के दौरान फसलों के बीमे में किसानों को मुआवजा नही मिलने फसल बीमे आगजनी में शामिल नही होने पर सीएम कहा यह बीमे में शामिल नही है लेकिन इस तरह सरकार किसानों को राहत देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button