राष्‍ट्रीय

विशाल भजन संध्या का आयोजन 21 मार्च को

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

NITI Aayog Meeting Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!

भारतीय संस्कृति व हिन्दू धर्म की पहचान, पर्व होली को मनाने हेतु एक शाम होली के रसिया के संग विशाल भजन संध्या का आयोजन त्रिवेणी चौक हुडा मार्किट में 21 मार्च को अग्रवाल जनजागरण मंच के तत्वाधान में किया जा रहा है। संस्था के प्रधान रोहताश सिंगला ने बताया की होली का त्यौहार रंगो का प्रतीक है, जिस प्रकार सभी रंग मिलकर अच्छे लगते है। उसी प्रकार हमें भी आपस में मिलकर रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश गर्ग समाजसेवी और विशिष्ट अतिथि प्रभा माथुर भिखेवाला होंगे। संस्था सचिव दीपक सिंगला ने बताया की भजन संध्या सुप्रसिद्ध बांके बिहारी संकीर्तन मंडल नरवाना द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियो के साथ व फूल होली बांके बिहारी के साथ खिलाई जाएगी। संजय कालड़ा द्वारा बांके बिहारी को छप्पन भोग लगाया जायेगा। इस अवसर पर कृष्ण गर्ग, जीवन गर्ग, अर्जुन गोयल ,सुभाष गर्ग, कैलाश सिंगला, संदीप, नरेश बंसल, प्रदीप, सतीश गर्ग, राजेंदर, पवन मित्तल, जगन्नाथ, प्रवीण आदि उपस्थित थे।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई

Back to top button