वेदांता इंटरनैशनल स्कूल में बॉस्केट बाल में गल्र्स रूबी हाऊस ने टोपाज टीम को हराया
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने सदन अनुसार भाग लिया। खेल प्रतियोगता में बॉस्टकेट बाल, फुटबाल, थ्रोबॉल, टेबल टैनिस जैसे खेलों को रखा गया। इन खेलों में बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। निर्णायक की भूमिका कोच धर्मबीर, विजय और रिंकू ने निभाई। प्राचार्या वीना डारा ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन की भावना पैदा होती है। इसलिए बच्चों को खेलों मेें अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों मेें जीतने वाले खिलाड़ी को अति विश्वास में नहीं आना चाहिए और हारने वाले को निसत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने सदन अनुसार भाग लिया। खेल प्रतियोगता में बॉस्टकेट बाल, फुटबाल, थ्रोबॉल, टेबल टैनिस जैसे खेलों को रखा गया। इन खेलों में बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। निर्णायक की भूमिका कोच धर्मबीर, विजय और रिंकू ने निभाई। प्राचार्या वीना डारा ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन की भावना पैदा होती है। इसलिए बच्चों को खेलों मेें अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों मेें जीतने वाले खिलाड़ी को अति विश्वास में नहीं आना चाहिए और हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। बॉस्केट बाल में गल्र्स रूबी हाऊस ने टोपाज टीम को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो फुटबाल मेें पैनल्टी शूट ऑउट में टोपाज हाऊस 3-1 से विजेता रहा। निदेशक प्रदीप नैन ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर करूणा, संयोगिता आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। राश नहीं होना चाहिए। बॉस्केट बाल में गल्र्स रूबी हाऊस ने टोपाज टीम को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो फुटबाल मेें पैनल्टी शूट ऑउट में टोपाज हाऊस 3-1 से विजेता रहा। निदेशक प्रदीप नैन ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर करूणा, संयोगिता आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।