राष्‍ट्रीय

वेदान्ता स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ किया नए सत्र का शुभारंभ

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गांव कलौदा के वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के नए सत्र का शुभारंभ हवन-यज्ञ के साथ किया गया। जिसमें बच्चों ने स्कूल चेयरमैन रवि श्योकन्द, निदेशक प्रदीप नैन व प्राचार्या वीना डारा व स्टाफ सहित सरस्वती पूजन किया व नए सत्र की शुरूआत की। बच्चों ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित ज्ञान अर्जित करने का आर्शीवाद प्राप्त किया। प्रदीप नैन ने कहा कि किसी भी नए कार्य को शुरू करने से पहले भगवान का नाम लेना आवश्यक होता है, तभी कार्य मेें सफलता प्राप्त होंती है।

Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज
Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज

उन्होंने नए सत्र की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को आरंभ से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, ताकि परीक्षाओं के दिनों में विद्यार्थी ज्यादा दबाव महसूस न करें। उन्होंने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्कूल स्टाफ विद्यार्थियों को सभी गतिविधियों में अग्रणी रखते हुए शिक्षा में भी अपना सर्वोत्तम परिणाम देगें।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

Back to top button