हरियाणा

शहीद सोमबीर कादयान की बेटी को एक लाख रुपये की प्रदान की सहायता राशि

ढिगावा मंडी (मदन)

शहीद सोमबीर कादयान की बेटी को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
पिछले हफ्ते क्षेत्र का जांबाज सैनिक सोमबीर कादयान दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुवे थे। क्षेत्र के युवा समाजसेवी वरुण खरकड़ी और प्रमोद सिंघानी की अध्यक्षता में दर्जनभर युवाओं ने आज शहीद सोमबीर के घर पहुंचकर अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी और शहीद की बड़ी लड़की को एक लाख रुपय की आर्थिक सहायता प्रदान की। युवाओं की सेना के प्रति सोच और आर्थिक सहयोग की एक पहल शुरू की है।
इस मौके पर वरुण खरकड़ी ने बताया की भारत के वीर सैनिकों के बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है की सैनिको का आदर पूर्ण सम्मान करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया की किसी भाई कि गरीब लड़की की शादी में भी हम 21000 रुपय की आर्थिक सहायता भी करते हैं।
इस मौके पर प्रमोद सिघांनी ,महाराज सदानंद सरस्वती ,दीपक जांगङा ,सुन्दर श्योराण ,अजीत फौजी ,सूरजभान राव ,बलवान रोहिल्ला ,राकेश श्योराण ,सुखबीर धोलिया ,रामू श्योराण,अमित शर्मा,पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button