श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौ चिकित्सालय का 2 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सत्यखबर,हिसार ( विनोद सैनी )
हिसार में आज श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौ शाला की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनोद गुप्ता ने बताया की श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौ चिकित्सालय का उद्घाटन 2 अप्रैल को दोपहर 2 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। यह जानकारी श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला चिकित्सालय के सदस्यों ने लजीज होटल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि 5 एकड़ में गौ चिकित्सालय बनाया गया है जिसमें एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड, लैब, ऑपे्रशन थियेटर आदि की सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की गई हैं। इसके साथ ही घायल व बीमार गऊओं को चिकित्सालय में लाने के लिए 5 एंबुलेंस की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है। गौ चिकित्सालय में लगे शैडों में आधुनिक किस्म की शीट लगाई गई है जो मौसम को नियंत्रण में रखेगी जिससे बीमार गायों को मौसम के कारण परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा डेढ़ एकड़ में म्यूजिकल लॉन बनाया गया है जहां का मधुर संगीत सुनकर यहां पहुंचने वाले लोग काफी सुकून महसूस करेंगे। इस लॉन में 2500 हरे-भरे पौधे लगाए गए हैं। चिकित्सालय में एक कैंटीन का निर्माण भी किया गया है। इस गौशाला में पदाधिकारियों का कोई पद नहीं रखा गया है तथा सभी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। उद्घाटन समारोह में हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता अध्यक्षता करेंगे जबकि इस मौके पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगी। समाज सेवी लाला दीपचंद राजलीवाला कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष होंगे। इसी के साथ मेजर करतार सिंह, महाबीर प्रसाद जिंदल की गरिमामयी उपस्थिति होगी। पूरा कार्यक्रम भानीराम मंगला चेयरमैन गौ सेवा आयोग के सानिध्य में होगा।