संत रविदास के दिखाये गये रास्तों पर चलेें – राममेहर दनौदा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
संत शिरोमणि गुरू रविदास के 642वें प्रकाशोत्सव पर गांव धमतान साहिब में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर इनैलो के एससी सैल जिलाध्यक्ष राममेहर दनौदा ने शिरकत की। समाज के लोगों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राममेहर दनौदा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संत-महात्मा केवल एक समाज के नहीं होते हैं, बल्कि सभी समाज के होते हैं। यही कारण है कि संत रविदास ने अपना जीवन लोगों की भलाई के लिए लगा दिया था। उन्होंने कहा कि हमें संत, महापुरूषों के दिखाये रास्तों पर चलना चाहिए, ताकि समाज को नई दिशा प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी हो गई है, इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाना जरूर चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे और व्यसनों से दूर रहना चाहिए, ये ही लोगों को पीछे धकेलनेे का काम करते हैं।