राष्‍ट्रीय

संत रविदास सारा जीवन स्वयं संघर्ष करते रहे- विनोद डूमरखा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

India-Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान से सीजफायर पर शशि थरूर की कड़ी प्रतिक्रिया! 1971 से 2025 तक का अंतर
India-Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान से सीजफायर पर शशि थरूर की कड़ी प्रतिक्रिया! 1971 से 2025 तक का अंतर

गांव डूमरखां कलां में संत शिरोमणि गुरू रविदास का जन्मदिवस आदि अंबेडकर आंदोलन के हल्काध्यक्ष विनोद डूमरखा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। विनोद डूमरखा ने बताया कि संत रविदास ने मात्र इंकलाबी बातों को बोला या लिखा नहीं, बल्कि इसके लिए वह स्वयं पूरा जीवन संघर्ष करते रहे। रविदास का वह राज जहां सभी को एक समान माना जाए, सभी को एकाधिकार प्राप्त हो, उसके लिए उन्हीं की तरह बेबाकी से लडऩा होगा, संघर्ष करना होगा, तब जाकर हम गुरू रविदास के इस कथन को सार्थक कर सकते हैं। इस मौके पर श्री निवास डूमरखां, राजेश, मोनू, विक्रम, रोहताश, शिव कुमार, हरदीप, राहुल, सुनील, प्रदीप आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

Back to top button