राष्‍ट्रीय

सन्त रविदास वैदिक संस्कृति के सच्चे रक्षक थे- आर्य नरेन्द

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

सन्त रविदास ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के सयुंक्त तत्वाधान में रविदास धर्मशाला के प्रांगण में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पुरोहित एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के जनपदीय अध्यक्ष आर्य नरेंद्र उपस्थित हुए। आर्य नरेंद्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सन्त रविदास वैदिक संस्कृति के सच्चे रक्षक थे और उनके अनुयायी, वंशज होने के नाते हम सभी का लक्ष्य वैदिक संस्कृति को पाश्चात्य विक्षोभ से रक्षित करना होना चाहिए। विदेशी आततायी एवं मलेच्छो के बार-बार प्रताडि़त करने पर भी उन्होंने वैदिक धर्म से अपनी आस्था को डगमगाने नही दिया। सभा मे उपस्थित सभी जनों को वैदिक संस्कृति से जुडऩे का न्यौता देते हुए आर्य नरेन्द्र ने सभा को दो दिवसीय गुरुकुल आयोजित करने का मशविरा दिया। इस अवसर पर सुरेश राठी, मनजीत आर्य, गुरमेल आर्य, कर्मजीत आर्य, विशाल आर्य सहित रविदास तरस्तबक समस्त के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button