हरियाणा
सट्टा खाईवाली करते हुए 2 युवक काबू
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस ने नगर की रामा कालोनी से सट्टा खाईवाली करते हुए दो युवकों को काबू किया है। बीती रात एसए सुभाष को मुखबरी मिली कि रामा कालोनी में सट्टा खाईवाली का काम चल रहा है। एसए सुभाष ने एएसपी अजीत सिंह शेखावत व पुलिस टीम को साथ लेकर रामा कालोनी के एक मकान मे रेड की। रेड के दौरान पुलिस को वहां से सागर व सितेन्द्र को सट्टा खाईवाली करते पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 मोबाईल, 46890 रूपए व पर्चियां बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।