हरियाणा

सड़कों, पुलों के कार्य में देरी करने वाले आठ ठेकेदारों को नोटिस

सत्यखबर,चंबा( नितिश शर्मा  )

 विकासात्मक कार्यों को अधर में लटकाने वाले ठेकेदारों पर लोक निर्माण विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि सड़क और अन्य विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके। कार्रवाई करते हुए लोनिवि मंडल सलूणी ने आठ ठेकेदारों को विकास कार्यों को अधर में लटकाने पर नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के माध्यम से ठेकेदारों को 15 दिनों के भीतर कार्यों को शुरू करने के बारे में चेताया गया है। कार्य आरंभ न करने पर ठेकेदारों के टेंडर रद्द भी किए जा सकते हैं। इससे ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। इसका खामियाजा सड़क सुविधा से जुड़ने की आस लिए बैठे लोगों को उठाना पड़ता है। ऐसे में अब लोनिवि मंडल सलूणी विकासात्मक कार्यों को अधर में लटकाने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है। इसको देखते हुए लोनिवि मंडल सलूणी ने आठ ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं। यह ठेकेदार ऐसे हैं जिन्होंने विकासात्मक कार्यों के कार्यों का टेंडर हासिल करने के बाद सड़क, पुल, ब्लैक स्पॉट सहित अन्य कार्यों को शुरू नहीं किया है। भांदल-पनोगा मार्ग पर पुल, टिकरी-भटोली मार्ग, संपर्क मार्ग पलका, कोटी-जंक्शन से कोटी पुल, समोगा-धमावल मार्ग, पठानकोट-बनीखेत-चंबा-तीसा मार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट, संपर्क मार्ग चकलू-मार्ग नगल सराय (टूरिस्ट हट), मसरूंड-कुहाल वाया चलुंज मार्ग पर क्रेट वर्क* का कार्य आरंभ होने से पूर्व ही अधर में लटके हैं।

Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन
Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन

 

Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  
Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  

Back to top button