राष्‍ट्रीय

सन्त रविदास वैदिक संस्कृति के सच्चे रक्षक थे- आर्य नरेन्द

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

सन्त रविदास ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के सयुंक्त तत्वाधान में रविदास धर्मशाला के प्रांगण में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पुरोहित एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के जनपदीय अध्यक्ष आर्य नरेंद्र उपस्थित हुए। आर्य नरेंद्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सन्त रविदास वैदिक संस्कृति के सच्चे रक्षक थे और उनके अनुयायी, वंशज होने के नाते हम सभी का लक्ष्य वैदिक संस्कृति को पाश्चात्य विक्षोभ से रक्षित करना होना चाहिए। विदेशी आततायी एवं मलेच्छो के बार-बार प्रताडि़त करने पर भी उन्होंने वैदिक धर्म से अपनी आस्था को डगमगाने नही दिया। सभा मे उपस्थित सभी जनों को वैदिक संस्कृति से जुडऩे का न्यौता देते हुए आर्य नरेन्द्र ने सभा को दो दिवसीय गुरुकुल आयोजित करने का मशविरा दिया। इस अवसर पर सुरेश राठी, मनजीत आर्य, गुरमेल आर्य, कर्मजीत आर्य, विशाल आर्य सहित रविदास तरस्तबक समस्त के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button