हरियाणा
केक काटकर मनाया रामबिलास पासवान का जन्मदिन
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों में केंद्रीय मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान का 72वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी के प्रदेश महासचिव जितेंद्र कौशिक की अगुवाई में केक काटा और उनके दिर्घायु होने की कामना की। अपने संबोधन में जितेंद्र कौशिक ने कहा कि आजादी के बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को सही मायने में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने पटल पर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि रामबिलास पासवान सभी के हद्य सम्राट है और दलितों व पिछड़ों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करते आ रहे हैं।