सफीदों के छोरे विवेक सिंगला ने आईईएस सर्विस में पाया 33वां रैंक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के छोरे विवेक सिंगला ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा में पूरे देश में 33वां रैंक हासिल करके सफीदों क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम भारतवर्ष में रोशन किया है। विवेक सिंगला की इस कामयाबी पर परिवार व सफीदों मण्डी क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी की लहर है। विवेक सिंगला के घर पर उनके पिता सतीश सिंगला व माता नीलम सिंगला को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि सफीदों की पुरानी अनाज मंडी निवासी सतीश सिंगला के बेटे विवेक सिंगला ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) की परीक्षा दी थी और उस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में 33वां रैंक हासिल किया है।
अपने बेटे की इस उपलब्धि पर पिता सतीश सिंगला व माता नीलम सिंगला फूले नहीं समा रहे हैं। विवेक के पिता सतीश सिंगला ने बताया कि उन्होंने शुरू से ही अपने बेटे की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान दिया। विवेक ने भी शिक्षा में खूब मेहनत की और उसी के बल पर विवेक ने आज यह बेहतरीन मुकाम हासिल किया है। विवेक की यह उपलब्धि संपूर्ण सफीदों क्षेत्र को समर्पित है। वहीं माता नीलम सिंगला भी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं तथा वह अपने बेटे को बहुत ऊंचे मुकाम पर देखना चाहती हैं। हमारे संवाददाता से खास बातचीत में आईईएस परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त विवेक सिंगला ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे उनके पिता सतीश सिंगला, माता नीलम सिंगला, परिवार के सदस्यों व गुरुजनों का आशीर्वाद व प्यार रहा है।
वे समाज व जनसेवा के लक्ष्य के साथ ही इस परीक्षा में उतरे थे और वे उसमें कामयाब भी रहे हैं। केंद्र सरकार उन्हे जहां और जिस पद पर नियुक्ति प्रदान करेगी उसे पूरी निष्ठा व लग्र के साथ निभाएंगे। गौरतलब है कि विवेक सिंगला दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग से बीटेक हैं। विवेक ने वर्ष 2017 में गेट की परीक्षा दी थी जिसमें उसने 102वां रैंक हासिल किया था। उस रैंक के बलबूते पर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम में बतौर तकनीकी प्रबंधक बने। बहरहाल वे मध्यप्रदेश शासन के अन्तर्गत छिंदवाड़ा में बतौर तकनीकी प्रबंधक कार्य कर रहे हैं।