हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों क्षेत्र में वैसे तो दीपावली का पर्व बेहद शानदार रहा लेकिन सफीदों के पुरानी अनाज मंडी में हार्डवेयर की दुकान में हुई भीषण आगजनी की घटना ने यहां पर इस त्यौहार का रंग कुछ फीका अवश्य कर दिया। इस आगजनी घटना में लाखों का सैनेटरी व हार्डवेयर के साथ-साथ दुकान का रिकार्ड का सामान जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण सार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री बालाजी ट्रेडर्स का मालिक अरुण गुप्ता अपनी हार्डवेयर व सैनेटरी की दुकान बंद करके दुकान के ऊपर बने घर पर चला गया था।
उसके कुछ देर उपरांत किसी पड़ौसी ने ऊपर कुछ धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। उसने इस बात की खबर दुकान के मालिक अरुण गुप्ता को दी। सूचना पाकर अरुण गुप्ता तुरंत नीचे आया और उसने देखा कि दुकान ने धुंआ निकल रहा है। उसने आस-पड़ौस के लोगों को मौके पर बुलाया। इसी दौरान अरूण गुप्ता के साथ दुकान पर काम करने वाले युवक टीनू गोयल ने दुकान शट्टर खोलने की कोशिश की तो उसका हाथ बुरी तरह से जल गया क्योंकि शट्टर आग के कारण पूरी तरह से गर्म हो चुका था। दुकान में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड व सफीदों प्रशासन को दी। इतनी देर में कई सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची। दुकान में आग की अधिकता को भांपते हुए दुकान के शट्टर को तोड़ा गया।
जैसे ही दुकान का शट्टर टूटा वैसे ही आग की बड़ी-बड़ी लपटे बाहर निकलने लगी। दुकान का शट्टर तोडऩे के बाद दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू किया तो दूसरी ओर उस एरिया की लाइट काटी गई। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं एतियात के तौर पर जींद की दमकल को भी सूचित कर दिया गया था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दुकान के मालिक अरुण गुप्ता ने बताया कि इस घटना में उसे बहुत मोटा नुकसान पहुंचा है। दुकान का काफी रिकॉर्ड, लाखो रूपए का सामान व खड़ी स्कूटी जलकर राख हो गई है।